विधायक संजीव शर्मा ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जिला चिकित्सालय मे हृदय रोग विशेषज्ञ की तुरंत तैनाती हो : विधायक संजीव शर्मा

गाजियाबाद। विधायक संजीव शर्मा ने उप्र सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अमित कुमार घोष को पत्र लिखकर गाजियाबाद के एमएमजी चिकित्सालय में शीघ्र एक हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती किए जाने का अनुरोध किया है। विधायक संजीव शर्मा ने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान में सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिसमें हृदय संबंधी रोगों के मामलों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि हो जाती है। ऐसे में जिला एमएमजी चिकित्सालय में हृदय रोग विशेषज्ञ का न होना मरीजों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि एमएमजी चिकित्सालय में प्रतिदिन औसतन लगभग 3000 मरीज उपचार के लिए आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में हृदय रोग से संबंधित मरीज भी शामिल होते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में मरीजों को निजी चिकित्सालयों की ओर रुख करना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए एमएमजी चिकित्सालय में शीघ्र एक अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कराई जाए, जिससे गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल सके।

——————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer