विश्व क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अतिशय कौशिक का हुआ सम्मान

 

नई दिल्ली। कनॉट प्लेस स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल खेलगांव में हुए एक समारोह में विश्व क्रासबो शूटिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अतिशय कौशिक को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में अतिशय कौशिक ने विश्व क्रॉसबो प्रतियोगिता कंबोडिया, एशियाई क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप थाईलैंड , अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन कप फिलिपींस में स्वर्ण पदक जीते हैं।

इस अवसर पर अतिशय कौशिक के दादा IGFUW के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि अगले साल श्रीलंका में होने वाले दूसरे आईजीएफ खेलों के लिए भी अतिशय का चयन हो चुका है। अनिल कौशिक ने आगे बताया कि अतिशय कौशिक को यह सम्मान उनके खेलों के प्रति अथक परिश्रम एवं लग्न के कारण मिला है और उसकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी बनी है। इस सम्मान को पाकर उनका पूरा परिवार बेहद खुश है और अतिशय के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer