शिवभक्त कावंडियो की सुविधा और सुरक्षा के लिए

सिविल डिफेंस द्वारा मेरठ रोड तिराहे पर लगाये गए कैंप का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास में चल रही कांवड़ यात्रा में सभी शिवभक्तों की सुविधा के लिए मेरठ रोड तिराहा पर प्रशासन एवं सिविल डिफेंस द्वारा इंटीग्रेटिड कन्ट्रोल रूम का शुभांरभ किया गया। इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल द्वारा किया गया।

कंट्रोल रूम के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सिविल डिफेंस वार्डनो द्वारा मोहन नगर तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन पर सिविल वार्डनो के द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा की सराहना की।इस अवसर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक, अपर जिलाधिकारी नगर विकास कश्यप , ए सी पी पूनम मिश्रा , श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग भी उपस्थित रहे।


चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर सिविल डिफेंस के ए के ठाकुर, सुजीत प्रसाद, दीपक अग्रवाल, हर्ष वर्मा, राजेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल, दिव्यांशु, रवि अग्रवाल, संजय गोयल आदि अनेकों वार्डन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer