श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्रा बनी “फ़रीदाबाद टैलेंट हंट विजेता

ग़ाज़ियाबाद। जी. टी. रोड स्थित ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संगीत कला क्षेत्र में भी अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाये हुए है ।
फ़रीदाबाद में “एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस” के द्वारा “फ़रीदाबाद टैलेंट हंट” का आयोजन किया गया , जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 9वीं की छात्रा उर्वशी महेदिया ने 70 से भी ज़्यादा प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ग्रैंड फिनाले में प्रथम स्थान अपने नाम किया। विजेता उर्वशी को सर्टिफ़िकेट एवं दस हज़ार रुपये नक़द राशि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने केवल विद्यालय का ही नहीं बल्कि ग़ाज़ियाबाद ज़िले का नाम रोशन करने के लिए छात्रा उर्वशी महेदिया को बहुत-बहुत बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की। उन्होंने कहा कि कला क्षेत्र, शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है ,जिसमें निरंतर प्रतिभाग करते रहना चाहिए। उर्वशी पिछले दस वर्षों से गंधर्व संगीत महाविद्यालय ग़ाज़ियाबाद में कत्थक नृत्य की शिक्षा ले रही हैं और कक्षा छठीं से यहाँ विद्यालय द्वारा सभी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अनेकों पुरस्कार जीत चुकी हैं।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment