गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हेड गर्ल के चयन के साथ ही अनेक बच्चों को चयन प्रक्रिया के माध्यम से बहुत सारी जिम्मेदारीयाँ सोपी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर सुनीता दयाल रही।

अलंकरण समारोह के दौरान चयनित किये गये बच्चों मे…
हेड गर्ल – नंदिनी शर्मा
वाइस हेड गर्ल – शांसी गोयल
लक्ष्मी सदन – कैप्टन – मानवी गौतम
वाइस कैप्टन – समीक्षा रजक
गार्गी सदन – कैप्टन – रानी
वाइस कैप्टन – आकृति
कस्तूरबा सदन- कैप्टन- अनन्या
वाइस कैप्टन – प्रतिभा यादव
टेरेसा सदन- कैप्टन- हर्षिता चावला
वाइस कैप्टन – स्वर्णा
सांस्कृतिक प्रशासक- अंशु यादव
उप सांस्कृतिक प्रशासक- श्रुति
खेल प्रशासक – कनिका उपाध्याय
उप खेल प्रशासक – जाज़ा जैनब
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर सुनीता दयाल ने नवनिर्वाचित छात्राओं को ईमानदारी से कर्तव्य पालन करने की शपथ दिलाई तथा अपनी जिम्मेदारियों को पूरे जोश और मन के साथ निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि
विद्यालय ही एक ऐसा स्थान है, जहां एक छात्र राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार होता है, और नेतृत्व क्षमता का विकास कर एक पीढ़ी को सही मार्ग पर ले जाता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि निर्वाचित छात्राएं अपने -अपने पदों की गरिमा को बनाए रखेगीं जिससे विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी।