श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में हुआ दिवाली फेस्टा का आयोजन

रंगबिरंगी रोशनी और दीयों से जगमगा उठा विद्यालय का प्रांगण


गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में दीपावली के अवसर पर दिवाली फेस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फेस्टा में स्कूल की बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोलिया एवं विभिन्न प्रकार की साज सज्जा की गयी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर सुनीता दयाल, ओएसडी श्रीमती कनिका कौशिक एवं रिटायर्ड चीफ सेक्रेट्री यू पी गवर्नमेंट दीपक सिंघल रहे। इस दौरान छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सोलो डांस , ग्रुप डांस , रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट की प्रदर्शनी के साथ-साथ गरबा नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगी सजावट और दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने छात्राओं को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस पावन पर्व के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने एकता, प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के भावों को रंगोली के माध्यम से सुंदर ढंग से दिखाया है जो सराहनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा एवं प्रबंधक ज्ञानप्रकाश गोयल ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment