संजय नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

गाजियाबाद।
कमिश्नरेट गाजियाबाद क्षेत्र के संजय नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर स्टेशन कोतवाली को सुबह करीब 3:15 बजे मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी कोतवाली की टीम एक फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि जी+2 मंजिला इमारत के दूसरे तल पर आग भड़क रही थी। फायर यूनिट ने तुरंत होज पाइप लगाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग की विकरालता को देखते हुए कोतवाली से तीन, वैशाली से एक और साहिबाबाद से एक, कुल छह फायर टेंडर अतिरिक्त रूप से बुलाए गए।

 

घने धुएं के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। फायर फाइटर्स ने शीशे तोड़कर बीए सेट पहनकर अंदर घुसकर आग पर पानी डाला और स्थिति को नियंत्रित किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास की इमारतों में फैलने से पहले ही रोक लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकान में रखा माल जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

——

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment