सती मोह एवं शिव विवाह के बाद नारद जी का मोह हुआ भंग

श्री रामलीला समिति राजनगर मे शुरु हुआ लीला का मंचन

गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा आयोजित रामलीला के पहले दिन सती मोह तथा शिव विवाह एवं नारद मोह भंग के प्रसंग के साथ विधिवत रूप से रामलीला का मंचन आरंभ हो गया। मंचन आरंभ होने से पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने भगवान श्री विष्णु एवं रामायण का पूजन किया।


राज नगर रामलीला में इस बार दिल्ली के कलाकार अनुराग नारायण एवं उनके साथियो द्वारा हाईटेक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के प्रथम दिन सती मोह, शिव पार्वती विवाह एवं नारद जी का मोह भंग का प्रसंग प्रस्तुत किया गया। भगवान शिव सती के साथ बैठे हुए हैं, तब वहां नारद जी आते हैं और कहते हैं कि दक्ष प्रजापति के यहां बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन हो रहा है , आपको निमंत्रण नहीं मिला। तब सती क्रोध में पिता के यहां पहुंचती हैं और यज्ञ की लपटों में खुद को भस्म कर देती हैं। उसके बाद शिव क्रोध में तांडव करते हैं। बाद में सती पुनः पार्वती के रूप में जन्म लेती हैं और उनका विवाह शंकर जी के साथ होता है।


भगवान शंकर पार्वती से विवाह करने के लिए अनोखी बारात लेकर जाते हैं। बारात में तरह तरह के बाराती हैं जिन्हें देखकर कर पार्वती जी का परिवार थोड़ा चिंतित हैं। वरमाला की रस्म के साथ शिव पार्वती विवाह सम्पन्न होता है।
इसके बाद नारद मोह की लीला के दौरान दिखाया गया कि नारद जी हिमगिरि गुफा के पास एक बहुत सुन्दर वन में ध्यान कर रहे हैं, उनकी इस तपस्या से इन्द्र का आसन डोल जाता है। नारद जी को अपनी तपस्या पर अहंकार हो जाता है। उनके अहंकार को भंग करने के लिए विष्णु जी अपने लीलाओं से उनका मोह भंग कर देते हैं। जब नारद इस बात का भान होता है तो वह विष्णु जी को श्राप देते हैं कि तुम भूलोक में मानव योनि में जन्म लेकर जाओगे। उनके इसी श्राप के कारण विष्णु जी ने दशरथ नंदन श्री राम के रूप में मनुष्य योनि में अवतार लिया।


इस मौके पर समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा, मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष योगेश गोयल,राजीव मोहन गुप्ता, आर एन पाण्डेय, ब्रजमोहन सिंघल, सुभाष शर्मा, आलोक मित्तल, दीपक मित्तल , अमरीश त्यागी, राजीव त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, दिनेश शर्मा, मोतीलाल गर्ग, अनिल कुमार क्वालिटी स्टील वाले, मनीष वशिष्ठ, मदन लाल हरित, डीके गोयल, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश पोपली भोला, विजय लुम्बा, पंकज भारद्वाज, जेपी राणा, सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment