सन्त निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन : 191 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

गाजियाबाद। मानवमात्र के कल्याणार्थ सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (सन्त निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 191 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया।
शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए एमएमजी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम व दिल्ली से गुरुतेग बहादुर ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक संजीव शर्मा व सन्त निरंकारी मिशन के जोगिन्दर सिंह खुराना द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजीव शर्मा ने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा की सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए लगी लाइनों को देखकर बहुत ही प्रसंता हो रही है मानवता के प्रति किये जा रहे इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र है।


इस अवसर पर जोगिन्दर सिंह खुराना ने कहा की यह महाअभियान केवल रक्तदान नहीं, बल्कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की करुणा, सेवा और एकत्व के संदेश को जीवन में उतारने का सजीव माध्यम है जो हमें सिखाता है कि मानवता ही सर्वोच धर्म है। इसी प्रेरणा से प्रेरित सन्त निरंकारी मिशन, सेवा और समर्पण के पथ पर निरंतर मानवता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इसके अतिरिक्त ब्रांच संयोजक सतीश गाँधी ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सन्त निरंकारी मंडल के मेडिकल विभाग के इंचार्ज डॉ नरेश अरोरा व सभी अतिथियो, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। सन्त निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है।

सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 8846 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 1436604 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment