समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया 10 अगस्त को 70 हस्तियों को करेगा सम्मानित

गाजियाबाद। समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया’ देश की प्रतिभाओं को लगातार सम्मानित कर उनके भीतर सकारात्मक प्रेरणा जगाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में आगामी 10 अगस्त को 7वां राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 9 राज्यों की 70 हस्तियों को उनके संबंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनना एक महत्वपूर्ण अनुभूति है। जिन सम्मानित होने वाली हस्तियों को इस बार चुना गया है, वे भारत के विकास एवं उसे सशक्त बनने में उत्कृष्ट योगदान कर रही हैं।

संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र बच्चन ने कहा कि जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं तो हम सिर्फ उसका मनोबल नहीं बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने राष्ट्र गौरव अवार्ड की घोषणा करते हुए बताया कि यह भव्य समारोह ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी कालेज में संपन्न होगा।

समारोह में दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हरियाणा की 70 हस्तियां शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, समाजसेवा, पत्रकारिता, कला-संस्कृति एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अलंकृति की जाएंगी।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी के अनुसार, नयी दिल्ली की डॉ. इन्दुमति सरकार इस वर्ष की प्रथम अवार्डी हैं, जिन्हें हिंदी को बढ़ावा देने के अप्रतिम योगदान के लिए ‘राष्ट्र गौरव’ अलंकरण प्रदान किया जाएगा। दूसरे अलंकरणों में ‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’, ‘प्रत्रकार गौरव’, ‘साहित्य गौरव’, ‘समाज रत्न’, ‘शिक्षक गौरव’ एवं ‘कला-संस्कृति रत्न’ अवार्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा कई जिलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment