सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर

47वीं वाहिनी पीएसी ने किया एकता दौड़ का आयोजन


ग़ाज़ियाबाद। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 47वीं वाहिनी पी.ए.सी., ग़ाज़ियाबाद की सेनानायक  चारू निगम के नेतृत्व में “Run for Unity – 2025” कार्यक्रम के तहत एकता दौड़ का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सेनानायक चारू निगम ने एकता ध्वज दिखाकर एवं उपस्थित अधिकारियों, जवानों, रिक्रूट आरक्षियों, फैमिली लाइन के सदस्यों, महिलाओं , सहिंता जन सहायक चेरिटेबल ट्रस्ट तथा G.D. Goenka School के बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाकर किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित एकता दौड़ वाहिनी के परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर देहरादून पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरम तक गई और पुनः वाहिनी परिसर में लौटकर संपन्न हुई।
एकता दौड़ के पूरे मार्ग में “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” तथा “जय एकता – जय भारत” – RUN FOR UNITY के नारों से वातावरण गूंज उठा।

सेनानायक चारू निगम (आई.पी.एस.) ने अपने उद्बोधन में कहा कि –“आज का दिन हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम सब अपने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। सरदार पटेल का जीवन त्याग, निष्ठा और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जिससे हमें निरंतर प्रेरणा लेनी चाहिए।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

—————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer