गुरूकुल संस्कृत महाविद्यालय में बच्चों ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

गाजियाबाद। देश का 76 वॉ गणतंत्र दिवस पटेल मार्ग स्थित दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल तथा दयानंद गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर दयानंद बाल विद्या मंदिर में तिरंगा फहराने के साथ -साथ दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया एवं देश भक्ति की प्रस्तुतियां दी गई। इसके उपरांत गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय में तिरंगा फहराया गया एवम विद्यार्थियों द्वारा वेद मंत्रो का पाठ किया गया l कार्यक्रम के उपरांत दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों को मिष्ठान एवम फलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब साहिबाबाद के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह के साथ क्लब के सदस्य श्रीमती विभा सिंह, अरुण शर्मा, शलभ अग्रवाल, श्रीमती तरु अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि योग गुरु राकेश शर्मा थे।आर्य समाज से तेजपाल सिंह, भुवनेश्वर दत्त, राजेश्वर शास्त्री, संदीप विश्व बंधु, श्रीमती शोभा माथुर -प्रधानाध्यापिका, तथा गुरुकुल के प्राचार्य उपस्थित रहे।

———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]