मां सरस्वती की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि और खुशियां बढ़ती हैं : मनोज गोयल
गाजियाबाद। रविवार को केडीएमजी ग्रुप द्वारा बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर केडीएमजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गोयल ने केडीएमजी ग्रुप द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में सेंट्रल प्वाइंट के नाम से बना रहे कमर्शियल प्रोजेक्ट पर अपने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर सरस्वती पूजन एवं हवन कर एक दूसरे को बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इसके साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया।
सरस्वती पूजन के बाद मनोज गोयल ने कहा कि वसंत पंचमी का पर्व खासतौर पर ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए समर्पित है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि और खुशियां बढ़ती हैं।
इस अवसर पर फिल्म प्रोड्यूसर मनोज शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी है। यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने की प्रेरणा देता है। बसंत ऋतु हमें यह सिखाती है कि जीवन में परिवर्तन अवश्यंभावी है, और हमें हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए। जिस तरह बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है, उसी तरह हमें भी अपने जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर सीईओ आशीष गोयल सहित ग्रुप के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
——————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट