सी.आई.एस.सी.ई.स्पोर्ट्स एंड गेम रीजनल कराटे टूर्नामेंट में सेंट जोसेफ एकेडमी ने जीते 9 पदक

गाजियाबाद। डॉ वेदस्वरूप पब्लिक स्कूल कानपुर में आयोजित सीआईएससीई रीजनल कराटे प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ एकेडमी के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 9 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया। जिसमें से 2 गोल्ड 4 सिल्वर 3 ब्राउन और 3 बच्चे चौथे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी नेशनल सीआईएससीई कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


गाजियाबाद जॉन के कराटे टीम कोच व संत जोसफ एकेडमी के स्पोर्ट्स टीचर अमरदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में यूपी रीजनल कराटे प्रतियोगिता में 12 जॉन के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें लगभग 250 से 300 बालक व बालिका शामिल थी। इस प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ एकेडमी गाजियाबाद के अंडर-19 बॉयज में दक्ष चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया जिसकी वेट कैटिगरी 40 से 45 थी। दिव्यांश कुमार ने अंडर 17 बॉयज में 70 से 74 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अतिरिक्त आदित्य कुशवाह अंदर 17 बॉयज सिल्वर मेडल, प्रिंस कुमार सिल्वर मेडल, लवानिया त्यागी सिल्वर मेडल , प्रियांश सागर सिल्वर मेडल तथा तीसरे स्थान पर लाविया यादव अंदर 14 गर्ल्स ,नमन पांचाल अंदर 17 बॉयज इशिता सिंह अंदर 17 गर्ल्स रहे।

6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 5 ब्राउन मेडल प्राप्त करके गाजियाबाद जॉन 5 वें स्थान पर रहा। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को संत जोसफ एकेडमी गाजियाबाद के प्रधानाचार्य फादर मोसेस व वाइस प्रिंसिपल फादर साबू व स्कूल के मैनेजर व अन्य सभी अध्यापक और भूतपूर्व छात्रों ने बधाई दी ।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment