सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का हुआ आयोजन

पुस्तकें हमारी अच्छी मित्र और ज्ञान विज्ञान का भण्डार होती हैं – सविता गुप्ता

गाजियाबाद। सीएसएचपी.पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।यह पुस्तक मेला 6 से 8 जुलाई तक चला। दीक्षा बुक्स पब्लिकेशन की ओर से आयोजित इस पुस्तक मेले में सभी स्तर के छात्रों के लिए सामग्री उपलब्ध थी। जिनमें इतिहास, ज्ञान, विज्ञान , साहित्य,यात्रा,धर्म,भाषा, जीवन- मूल्य आदि विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध थी।

पुस्तक मेले का उद्घाटन विद्यालय निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता, प्रबंधक तुषार गुप्ता एवं प्रधानाचार्या ममता शर्मा द्वारा किया गया। सभी छात्रों ने पुस्तक मेले में बढ़चढ़ कर भाग लिया और स्वरुचि अनुसार पुस्तकों का चयन कर भरपूर लाभ उठाया।

विद्यालय निर्देशिका सविता गुप्ता ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें अनमोल होती हैं।ये हमारी अच्छी मित्र है क्योंकि पुस्तकें ज्ञान- विज्ञान का भंडार होती हैं।

प्रबंधक तुषार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि हम पुस्तकों का प्रयोग बढ़ाएँ।उनके अध्ययन में रुचि लें ताकि उनसे अधिकाधिक लाभ उठा सकें।

ममता शर्मा (प्रधानाचार्या) ने कहा कि पुस्तकें हमारे लिए वरदान हैं। छात्र सामान्य रूप से शैक्षणिक पुस्तकों का अध्ययन करता है किंतु पुस्तक मेले में उनकी स्वरूचि के अनुसार उपलब्ध पुस्तकों द्वारा छात्र अपने पठन कौशल का विकास कर सकता है,जो धीरे- धीरे छात्रों में कम होता जा रहा है। विद्यालय के इस प्रयास से छात्रों का आकर्षण पुस्तकों की ओर बढ़ेगा।उन्होंने आगामी समय में भी और बड़े स्तर पर पुस्तक मेले के आयोजन का विश्वास दिलाया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले समय समय पर लगते रहने चाहिएं जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे।

———————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer