अब सुपर स्पेशलिटी सेवाये देगा गाजियाबाद का संतोष हॉस्पिटल

400 गांव तक सेवाएं दे रहा है संतोष हॉस्पिटल: डॉ श्वेता चौधरी

गाजियाबाद।अब सुपर स्पेशलिटी सेवाये संतोष हॉस्पिटल कम दामों में देगा। संतोष हॉस्पिटल पिछले 25 वर्षों से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है और अब चिकित्सा के आधुनिकरण के साथ- साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा कम खर्च में देना वह उत्तम इलाज सुपर स्पेशलिटी सेवाये भी जिले के लोगों को मिलेगी। इन तत्थों की जानकारी संतोष हॉस्पिटल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

संतोष हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत होने वाले इलाज के विषय में जानकारी देते हुए डॉक्टर अनिल ने बताया की संतोष हॉस्पिटल आधुनिक तकनिकी के द्वारा न्यूनतम दरों पर इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की विस्तार से चर्चा की और विभिन्न विभाग, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी के विषय में जानकारी दी और कहा की दिल्ली एनसीआर में सबसे कम दरों पर संतोष हॉस्पिटल सभी सेवाओं प्रदान कर रहा है और क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर आशुतोष ने कहा की संतोष हॉस्पिटल सफलतापूर्वक दिल की बीमारियों का इलाज कर रहा है अब मरीज को दूर जाकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आपको आपके संतोष हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं मिलेगी।

CSR हेड श्वेता चौधरी ने कहा की संतोष हॉस्पिटल एक प्रमुख स्वास्थ्य संसथान है जो अपने मरीजों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करता है और संतोष हॉस्पिटल शहर के साथ साथ गावों में भी सफलतापूर्वक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है ने कहा कि लगभग 400 गांव में जाकर संतोष हॉस्पिटल ने सेवाएं दी है। उन्होंने कहा सरकार की सभी योजनाओं का पालन करते हैं और जनता तक कुछ आते हैं साथ साथ आयुष्मान कार्ड धारको को 5 लाख तक का इलाज भी निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित 24×7 ब्लड बैंक, इमरजेंसी, लैब, रेडियोलोजी की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। प्रोग्राम में डॉक्टर मनीष सभरवाल, डॉक्टर अनिल, डॉक्टर आशुतोष CSR हेड श्वेता चौधरी, मार्केटिंग मैनेजर गुरदीप, सत्या, सुमित, कपिल, राहुल उपस्थित रहे।

—————–

वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]