गाजियाबाद। मौसम में बदलवा के बाद जिले में डेंगू तेजी से फैल रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद जिले में डेंगू संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 648 हो गई है।
इनमें से 87 मरीज एक्टिव हैं और 48 का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि फिलहाल किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। एमएमजी अस्पताल स्थित बल्ड बैंक में प्लेटलेट्स की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं पड़ रही है। शनिवार को विभाग की 170 टीमों ने 126 क्षेत्रों में 4719 घरों में सर्वे किया। इनमें से 115 घरों में डेंगू लार्वा मिला।
लार्वा को नष्ट करके सभी स्थानों पर एंटी लार्वा स्प्रे करवाया गया है। इसके साथ ही 74 स्थानों पर लोगों को जल जमाव को लेकर जागरूक किया गया।
——————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट