क्रेडाई एनसीआर ने लगाया शिविर : सैकड़ों महिला श्रमिकों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

गाजियाबाद। क्रेडाई एनसीआर की महिला विंग ने गुरुवार को कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाली महिला श्रमिकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया गया। क्रासिंग रिपब्लिक और आदित्‍य वर्ल्‍ड सिटी में शिविर के दौरान बड़ी संख्‍या में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान महिलाओं को स्‍त्री रोगों के‍ विषय में जागरूक करते हुए उन्‍हें चिकित्‍सा किट भी वितरित की गई।

शिविर में कैलाश अस्‍पताल के डॉ. मेघा तिवारी और डॉ. आशु श्रीवास्तव ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें काम करने के साथ ही अपनी सेहत को बेहतर बनाने और खानपान के टिप्‍स दिए।

क्रेडाई एनसीआर के अध्‍यक्ष मनोज गौड़ ने बताया क‍ि स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के माध्‍यम से जांच के साथ ही महिलाओं को जागरूक भी किया गया है। इसका बेहद सकारात्‍मक परिणाम मिला है। क्रेडाई नॉर्थ जोन के क्रेडाई महिला विंग की समन्वयक शिवानी प्रियम पटेल ने कहा कि महिला विंग दिल्ली एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर 10 से अधिक ऐसे शिविर आयोजित करेगी।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]