दूषित वाटर सप्लाई होने पर निगम पर उठते है सवाल
गाजियाबाद। रविवार को हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल एवं अवेकनिंग इंडिया फाउंडेशन के द्वारा कैला भट्टा में एक निशुल्क कैम्प लगाया गया। कैंप में आये मरीजों का चेकअप करने के बाद डॉक्टर बी पी त्यागी को आश्चर्यचकित कर दिया।
डॉ बीपी त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में ईएनटी के मरिजो के साथ पेट व गले के मरीज़ ज़्यादा थे । एंट्राइटिस के मरीज़ मिलना यह दर्शाता है कि केला भट्ठे में पानी की सप्लाई ठीक नहीं है । मरिजो ने बताया कि कभी कभी तो पानी में गंदगी साफ़ दिखाई देती है । गंदे पानी से पेट , लिवर , आँत व गले की बीमारी देखने को मिली ।
कैंप में लगभग 213 मरीजो ने अपना चेकअप कराया । कुछ मरीज़ फ्री ऑपरेशन के लिए बुक किए । सभी मरिजो को जाँच के लिए एमएमजी रेफेर किया गया । कैम्प में डॉबीपी त्यागी के साथ डॉ अर्जुन ,डॉ अरशद ,डॉ सैफ़ी , संजीव खन्ना,ललित ,सेखर,अमित,दीन ,विकास यादव व रितेश ने मदद की ।
————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट