–मदनी स्कूल हिंडन विहार के मेडिकल कैम्प ने स्किन एलर्जी व दस्तों के मरिजो ने खोली पानी की सप्लाई की पोल: डॉ बीपी त्यागी
गाजियाबाद। डॉ बी पी त्यागी के नेतृत्व में हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल ने मदनी स्कूल हिंडन विहार में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया । कैम्प में क़रीब 300 मरिजो को देखा गया ।
हिंडन विहार में निशुल्क मेडिकल कैंप में मरीजों की जांच और उपचार करते हुए राष्ट्रवादी नव निर्माण दल स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर बीपी त्यागी ने बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया और बीमारी से बचाव के उपाय भी बताएं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर मरीज़ स्किन व नाक की एलर्जी के मिले। कुछ मरीज़ पेट की बीमारी के भी मिले जो गंदी वाटर सप्लाई व अधिक गर्मी के कारण मिले । डॉ पी त्यागी ने बताया कि नाक , कान व गला के ऑपरेशन के मरिजो को हर्ष अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए बुलाया, ऑपरेशन का खर्चा अवक्निंग इंडिया उठाएगा । उन्होंने बताया कि वाटर सप्लाई के लिए वार्ड के पार्षद से संपर्क किया जाएगा ।
—-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट