कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत के विरोध में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बृजपाल त्यागी ने निकाला कैंडल मार्च

गाजियाबाद। कोलकाता में शुक्रवार सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी इमारत की चौथी मंजिल पर रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव पड़ा मिला। पीड़िता मेडिकल कॉलेज की पोस्ट ग्रेजुएट की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी तथा गुरुवार रात ड्यूटी पर थी।

पुलिस के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में संजय रॉय नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने शनिवार को पुष्टि की कि छात्रा यौन उत्पीड़न की शिकार थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की है।

घटना के बाद से ही देश भर में चिकित्सकों में रोष का माहौल है। महिला डॉक्टर के साथ घटित इस घटना के विरोध में गाजियाबाद के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अपने सभी अस्पताल स्टाफ और अन्य चिकित्सकों के साथ एक कैंडल मार्च निकाला।

कैंडल मार्च निकालने के बाद डॉ. बृजपाल त्यागी ने कहा कि एक चिकित्सक लोगों की जीवन की रक्षा करता है, लेकिन प्रशासन एक डॉक्टर की रक्षा नहीं कर पाता है। यह पहला मामला नहीं है जब किसी चिकित्सक के साथ कुछ गलत हुआ हो, बल्कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान पहले भी कई डॉक्टरों के साथ अत्याचार हुए है।इसको लेकर एक कड़े कानूनकी जरूरत है।

————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]