

गाजियाबाद।
भाजपा महिला मोर्चा महानगर महामंत्री रेनू चंदेला के पिताजी एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व. चौधरी खड़ग सिंह की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि सभा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जीटी रोड, नेहरू नगर स्थित अजय बोन एंड जॉइंट मेडिकेयर सेंटर पर संपन्न हुआ।

पुष्पांजलि सभा में राजनीतिक, सामाजिक, चिकित्सक, पत्रकार एवं बुद्धिजीवी वर्ग के अनेक लोगों ने स्व. चौधरी खड़ग सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले उनकी धर्मपत्नी माया ने पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा महानगर महामंत्री रेनू चंदेला ने कहा कि स्व. चौधरी खड़ग सिंह ने अपने जीवन में हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता की। उनका लक्ष्य जनसेवा था और वे मानव सेवा को ही ईश्वर सेवा मानते थे। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार स्व. चौधरी खड़ग सिंह के दामाद एवं पुत्री डॉक्टर अजय पंवार और पूनम अजय पंवार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर चंदेला परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे और भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
——-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट


