गाजियाबाद। देवप्रभा प्रकाशन और स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल ने महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन की कविताओं की वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पांच विजेता बच्चों को गोल्ड मेडल दिया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और जज की भूमिका में सुप्रसिद्ध कवयित्री शोभा सचान और शिक्षाविद आईएम पांडेय रहे। जबकि कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय कवि एवं प्रकाशक डॉ. चेतन आनंद थे। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। विशिष्ट अतिथियों का शाल, पुष्प एवं मोतियों की माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की कोऑर्डिनेटर निधि रस्तोगी ने किया।
वाचन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में प्रथम स्थान पर कक्षा 10 की छात्रा जाह्न्वी सिंह, दूसरे स्थान पर सयुंक्त रूप से कक्षा 9 की छात्रा भावना जोशी एवं कक्षा 12 के छात्र निशांत, तृतीय स्थान पर कक्षा 11 की छात्रा पूर्विका एवं कशिश रही। विजयी प्रतियोगियों को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य प्रतियोगियों उत्सव, अविशी, सृष्टि, आरुषि, वंशिका, रिमझिम, अभिषेक, युक्ता, अंजलि, चंचल, खुशी, जानवी, आरुषि गौतम, प्रज्ञा, सोनाली को पुस्तक और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ चेतन आनंद ने डॉ. कुंअर बेचैन से जुड़े कई संस्मरण साझा किए,
सुप्रसिद्ध कवयित्री शोभा सचान ने अपनी अनेक रचनाएं सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आईएम पाण्डेय ने गुरु-शिष्य के रिश्तों को रेखांकित करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, सचिव डॉ. उदय रस्तोगी और प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों, अध्यापकों, संचालक और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
——————-_
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट