हापुड़ लाठीचार्ज मामला

151 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज – सीओ समेत 51 नामजद

हापुड़। वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले पर 151 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वकील सुधीर कुमार राणा ने हापुड़ नगर कोतवाली में सीओ और कई इंस्पेक्टर समेत 51 नामजद और 70 से 80 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ 8 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वकीलों ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद बुधवार को यह रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एडवोकेट सुधीर कुमार राणा द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि ”पीड़ित हापुड़ बार एसोसिएशन का एक सम्मानित सदस्य है। पीड़ित 29 अगस्त को हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह के दुर्व्यहार के चलते वकीलों के साथ तहसील चौपाला पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन कर रहा था। दोपहर करीब 1.30 मिनट पर सभी वकील धरना खत्म कर अपने-अपने चैंबर की ओर लौट रहे थे। तभी कुछ साथी वकील पीछे रह गए। इसी दौरान कचहरी गेट हापुड़ के सामने पहुंचते ही अभियुक्त पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। ये लोग लाठी-डंडे लिए हुए थे। इन्होंने वकीलों को जान से मारने की नीयत से उन पर ताबड़तोड़ लाठी चलानी शुरू कर दी। बेहोश होने के बाद भी मारते रहे।

पीड़ित वकील ने कहा कि ”इस हमले में सभी वकील खून से लथपथ हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद भी पुलिसकर्मी लाठियां मारते रहे। बेहोश वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां चलाई गईं। इसके बाद उन्हें मरा समझ पुलिसकर्मी वहां से चले गए। इसके बाद पुलिस ने चैंबर में घुसकर मारपीट की।

तान दी गईं बंदूकें

वकीलों ने जब पुलिस की क्रूरता का विरोध किया तो जान से मारने की नीयत से उनपर बंदूकें तान दीं। हमले में वकीलों के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल वकीलों का इलाज चल रहा है।

पुलिसकर्मियों ने की लूट – महिला वकील के कपड़े फाड़े

पुलिसकर्मियों ने हमले के दौरान एडवोकेट चौ. सुधीर कुमार राणा के गले से सोने की चेन और हाथ की घड़ी भी लूट ली। यही नहीं, अन्य वकीलों के साथ भी लूट की गई। महिला वकीलों पर लाठियां बरसाते हुए उनके साथ बदनियती से हाथ पकड़ा गया और उनके कपड़े फाड़े गए। इलाज के बाद पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा, तो वहां उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। उस समय उससे यह कहा गया कि थाना हमारा है और हमारे खिलाफ ही रिपोर्ट लिखाने आया है। शुक्र करो कि अभी हमने तुम्हें गोली नहीं मारी है। प्रार्थी डर के कारण वापस आ गया।

थाना प्रभारी और सीओ लगातार दे रहे जान से मारने की धमकी

थाना प्रभारी निरीक्षक हापुड़ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी पीड़ित को लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी तहरीर लिखित में डाक के माध्यम से एसपी और पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिसकर्मियों पर IPC की धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354 व 392 में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि हापुड़ में लाठीचार्ज के बाद प्रदेश भर में वकील हड़ताल पर चले गए थे। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। वहीं जिलेवार न्यायालयों में कामकाज प्रभावित रहा। बड़े मामलों की सुनवाई के लिए नीयत तारीखों में बदलाव किए गए।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

*सीओ हापुड़
*थाना नगर प्रभारी निरीक्षक *सतेंद्र प्रकाश सिंह
*अतिरिक्त निरीक्षक बलराम सिंह यादव
*प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रतिमा त्यागी
*प्रभारी निरीक्षक थाना हाफिजुपर ब्रिजेश कुमार
*उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह
*उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, *मोहम्मद आरफीन
*महिपाल सिंह
*सुशील कुमार
*सतवीर सिंह
*संजय कुमार प्रभारी केशव नगर चौकी
*साइलो चौकी प्रभारी प्रथम जसवंद सिंह
*एसएसवी चौकी प्रभारी राकेश कुमार
*जजीद चौकी प्रभारी अजीत सिंह
*रेलवे रोड चौकी प्रभारी हरि कुमार
*कोठीगेट चौकी प्रभारी शुभम चौधरी
*महिला उपनिरीक्षक कविता रानी
*हैड कांस्टबिल मनोज कुमार, जगबीर, दिनेश चंद, नरेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, मोनू ढाका, इरफान, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, अजीत सिंह, कांस्टेबिल लाखन सिंह, राहुल कुमार, सोनू कुमार, आरिफ अली, शिवा टंडन, आकाश, मोहन कुमार, गौरव, वियज कांत, रजनीत कुमार, महिला कांस्टेबिल रजनीश, सोनिया, शबाना, रश्मि, प्रियंका, कोमल, संगीता, रीना रानी, प्राची व होमगार्ड सराफत शामिल हैं।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer