गाजियाबाद। भगवत धाम (वृद्धा आश्रम) मयूर विहार, दिल्ली में ‘किआन फाउंडेशन’ एवं ‘स्मित जीवन फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 103 वर्षीय युवा पाठक योगवीर हांडा को उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर
अद्विक पब्लिकेशन, किआन फाउंडेशन एवं स्मित जीवन द्वारा उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ पाठक’ के रूप में सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है हांडा जी आज भी पुस्तकें पढ़ते, उन पर अपने विचार देते और भगवतधाम के रहवासियों को पुस्तकें पढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अशोक गुप्ता ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने हमारी 25 से 30 पुस्तकें पढ़ीं जिनमें कविता, कहानी, यात्रा-वृत्तांत, उपन्यास, जीवनकथा, संस्मरण, बाल साहित्य, आलोचना विधा की कृतियाँ शामिल है। वे उन पर मौखिक, कभी-कभी लिखित विचार देते रहे। अद्विक पब्लिकेशन से आई किताबें न केवल पढ़ीं बल्कि पढ़ने के बाद पाठक के रूप अपनी ओर से (रिवॉर्ड) भेंट दी।
अद्विक पब्लिकेशन के लिए भी उन्होंने पुस्तक के कलेवर, उत्तम प्रिंट, अच्छे कागज़ के प्रयोग की सराहना की। इस मौके पर अद्विक एवं किआन फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गुप्ता एवं स्मित जीवन की निदेशक श्रीमती आरती स्मित ने उन्हें शाल के साथ ‘सर्वश्रेष्ठ पाठक सम्मान’ एवं ‘किआन अमृत सम्मान’ से सम्मानित किया। इस मौके पर आश्रम के सभी लोगों की उपस्थिति में उनके जन्मदिवस पर केक काट कर उनका जन्मउत्सव मनाया गया।