जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर ने किया कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण : खामियों को दूर करने के लिए दिये सख्त आदेश
गाजियाबाद। अधिकारी अगर चाहे तो क्या नहीं हो सकता। वह अगर करना चाहें तो कुछ भी असंभव नहीं है और ना चाहें तो नौकरी तो कर ही रहे है। ऐसा ही कुछ नजारा तब देखने को मिला ज़ब जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और उसमें तमाम जगहों पर कमियां ही कमियां दिखाई दी।
कुछ ही दिनों में सावन का महीना लगने वाला है और और सर्वविदित है कि सावन का महीना भोले के भक्तों का होता है। लाखों की संख्या में कांवरिया हरिद्वार से जल उठाकर गाजियाबाद होते हुए दिल्ली , राजस्थान , हरियाणा वह अन्य प्रदेशों को जाते हैं।
जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस कमिश्नर जे.रविंदर गौड ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया तो उन्हें दर्जनों जगहों पर टूटी हुई सड़के, जल निकासी , अतिक्रमण व कई अन्य चीजों में खामियां नजर आयी। जिलाधिकारी दीपक मीणा में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर इन कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न होने पाए।
11 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा के लिये ट्रैफिक पुलिस में भी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान पूरे कावड़ मार्ग मे ड्रोन एवं सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। जिला अधिकारी ने सभी विभागों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि किसी विभाग की तरफ से समय पर काम पूरा नहीं किया गया तो सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट