1857 के अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर कांग्रेस ने आयोजित की विचार गोष्ठी

जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा – युवा पीढ़ी को शहीदों के विचारों से लेना चाहिए प्रेरणा

गाजियाबाद
1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में देश की आजादी के पहले क्रांतिकारी की प्रेरक जीवनगाथा और उनके बलिदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि “19 जुलाई को भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार मंगल पांडे की जयंती है। उनकी वीरता और बलिदान ने 1857 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति की चिंगारी सुलगाई थी, जिसने पूरे उत्तर भारत को आंदोलित कर दिया।” उन्होंने आगे कहा कि आज के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को शहीदों के विचारों से प्रेरणा लेकर देश सेवा में अग्रसर होना चाहिए।

गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावतअश्वनी त्यागी, मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष ओम दत्त गुप्ताममता सिंहजयवीर सिंहमहफूज खानमोहम्मद इरफानमहेशरियाज अहमदउदय सिंहडॉ. ताहिर अलीसुरेंद्र कुमार शर्माअलीमुद्दीन कसरनवाब (अध्यक्ष, लोनी)हरीश कंसलतरुण कुमार शर्मारिजवान मलिकअशोक कुमार एडवोकेटराजेंद्र शर्माकरण शंकरराजेश गुप्तास्माइलआबिद मलिक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में मंगल पांडे अमर रहें के नारे लगाए और उनके बलिदान को नमन किया।

– वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट


Leave a Comment