2 से 4 मई तक पटियाला में आयोजित नेशनल शूटिंग फेडरेशन कप

एयर गन में चैंपियन बने राजू केसाबन तो वही ओवरऑल चैंपियन बने पंजाब के प्रवेश जोशी


पटियाला (पंजाब)। पंजाब प्रांत के पटियाला स्थित बेस्ट शूटर अकैडमी मे एयर गन शूंटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 2 से 4 मई तक नेशनल शूटिंग फेडरेशन कप का आयोजन किया गया।
जिसमें एयर गन, क्रॉसबो एवं तीरंदाजी के इवेंट आयोजित किये गए।

चैंपियनशिप के आयोजन अध्यक्ष डॉ अनिल कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया एयर गन की बेस्ट ऑफ दी बेस्ट ट्रॉफी तमिलनाडु के राजू केसाबन ने जीती तथा ओवर आल चैंपियन की ट्रॉफी पंजाब के परवेज जोशी ने जीती। तीरंदाजी की ट्रॉफी तमिलनाडु के वेंकटेश ने जीती तथा क्रॉसबो की ट्रॉफी तमिलनाडु के डॉक्टर के सन्थिल ने जीती।

डॉ अनिल कौशिक ने बताया कि इस चैंपियनशिप में टोटल 267 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विशेष सहयोगी सनी कश्यप, परबेज जोशी, श्रीमती अलका, राज कुमार, राज कुमार चौहान, परविंदर, प्रणव देव, सचिन, भारत तोमर ने किया।

————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer