20 जून को शहर में निकाली जाएगी भव्य जगन्नाथ रथयात्रा

रथयात्रा में रॉक बैंड, झांकियां, आतिशबाजी एवं रंगोली होगी आकर्षण का केंद्र

गाजियाबाद। भगवान श्री जगन्नाथ एक बार फिर से गाजियाबाद महानगर वासियों को दर्शन देने अपने रथ पर विराजमान होकर पधार रहे हैं।

राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 जून शुक्रवार को शहर में एक विशाल भव्य जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य रथयात्रा रईस पुर तिराहे से शुरू होकर एम ब्लॉक, एम ब्लॉक, मानसी विहार गेट, हनुमान मंदिर , टेंपो स्टैंड नागर चौक , पी ब्लॉक से राजनगर में वरदान चौक सेक्टर 10 चौक होती हुई इस्कॉन मंदिर पर विश्राम लेगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान समरकूल ग्रुप के डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि इस बार रथयात्रा में विशेष आकर्षण के तौर पर रॉक बैंड, झांकियां, आतिशबाजी एवं रंगोली वगैरा होगी और यात्रा के अंत में इस्कॉन मंदिर पर सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

इस दौरान स्थानीय पार्षद प्रवीण चौधरी ने बताया कि रथ यात्रा से पहले उसके मार्ग पर जहां-जहां भी सफाई व्यवस्था की जरूरत है वह सब पूरी कर ली जाएगी और पूरे मार्ग पर विद्युत की भी व्यवस्था की गई जिससे रथ यात्रा के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े।

————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer