4 जनवरी को होगा आर्किटेक्टस एसोसिएशन का स्वर्ण जयंती समारोह उड़ान 2

शहरों को समावेशी , सुरक्षित लचीला और टिकाऊ बनाने के विषय पर होगी चर्चा

गाजियाबाद। आर्किटेक्टस एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा कवि नगर रामलीला ग्राउंड में आगामी 4 व 5 जनवरी को स्वर्ण जयंती समारोह उड़ान -2 का आयोजन किया जा रहा है।

संस्था की अध्यक्ष आर्किटेक्ट पूजा सारस्वत में एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 व 5 जनवरी को संस्था अपने स्वर्ण जयंती समारोह उड़ान – 2 का आयोजन कर रही है। इस स्वर्ण जयंती समारोह में पूरे देश से लगभग डेढ़ सौ से दो सौ आर्किटेक्ट्स के भाग लेने की संभावना है। इस समारोह मे मुख्य रूप से शहरों को समावेशी, सुरक्षित, लचीला व टिकाऊ कैसे मनाया जाए इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

संस्था के सचिव आर्किटेक्ट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि उनका यह संगठन 2 अक्टूबर 1974 को बनाया गया था और उसे समय मात्र 9 आर्किटेक्ट ही संस्था के सदस्य थे जो आज लगभग बढ़कर 125 आर्किटेक्ट्स सदस्य हो गए हैं। संगठन की कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट प्रियंका श्रीवास्तव के अनुसार आयोजित कार्यक्रम उड़ान – 2 शहर के निवासियों व कला प्रेमियों के लिए आर्किटेक्चर आर्ट व संगीत का भव्य समारोह है। इस दौरान उनकी संस्था स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन की एक आम सभा का भी आयोजन कर रही है इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए हुए लगभग 300 आर्किटेक्ट भाग लेंगे।

संगठन के संयोजक आर्किटेक्ट संदीप गोयल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न सेमिनार, पैनल , डिस्कशन , कंपटीशन आदि का भी आयोजिन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य शहर के आम नागरिकों को भवन निर्माण सामग्री व शहर के विकास में आर्किटेक्टस के योगदान व शहर को कैसे बेहतर बनाया जाए इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष पूजा सारस्वत , कोषाध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव , संयोजक संदीप गोयल, योगेश चंद्रा, एसके गौतम, संयोजक अभिमन्यु अवल, मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा, अरुण कटियार , संजय पांडे वह श्वेता बंसल उपस्थित रहे।

——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer