9वॉ संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली बना टूर्नामेंट का चैंपियन


गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहा 9 वें संदीप सूरी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली ने एचसीए पायनियर क्लब हरियाणा को 14 रनों से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। वर्षा से प्रभावित फाइनल मैच 20-20 ओवरों का खेला गया।

एचसीए पायनियर में टॉस जीतकर एलबी शास्त्री क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एचसीए की तरफ से आईपीएल खिलाड़ी राजन कुमार की कई हुई गेंदबाजी की बदौलत एलबी शास्त्री क्लब को 20 ओवर में 136 रन पर ही रोक दिया।
केवल विकास दीक्षित ने अविजित 53 रन 43 गेद व सूरज 45 रन 56 गेद ने ही तूफानी गेंदबाजी का प्रतिरोध कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलबी शास्त्री को यथार्थ सिंह ने पहले ओवर मे ही 2 विकेट लेकर जबरदस्त झटका दिया। मात्र गौरव तोमर 63 रन 42 गेद ने साहसिक प्रयास किया परन्तु विकास दीक्षित की फिरकी गेंदबाजी ने 4 विकेट लेकर टीम को 122 रनो पर रोक कर टीम को चैम्पियन बना दिया।

मुख्य अतिथि प्रवीण त्यागी सीएमडी वीवीआईपी ग्रुप व संजय डाबर डायरेक्टर बाडीकेयर ने विकास दीक्षित को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट, अरनव बुगा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, व विवेक तिवारी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार के साथ विजेता कप्तान मोहित एहलावत को बाडीकेयर कप व उपविजेता टीम कप्तान विजन पांचाल को ट्रॉफी प्रदान की तथा दोनो ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1-1 किट ,किटबैग, जूते,चश्मे, व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया


टूर्नामेंट अध्यक्ष विश्वजीत सिंह व राजेन्द्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन आलोक सक्सैना व अंशु सूरी व प्रोफेसर श्वेता सूरी ने किया।
इस अवसर पर अजय जी डायरेक्टर चार्मस ग्रुप ,महेश गोयल, मुकेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, राजेश गोयल, सुनित जैन, पूर्व ओलंमियन हरबस सूरी नीलम सूरी,विपुल अग्रवाल, हेमन्त कौशिक, राजकुमार शर्मा, हरीश शम्मी, योगेश त्यागी, कमल निगम, दीपक त्यागी, केके दीक्षित, प्रिस कौशिक, बिजेंद्र शर्मा, जयंत सनवाल, अतुल शर्मा, मनीष कुंवर, आदि उपस्थित रहे।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer