9वी गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप

U -15 में मिक्स डबल्स में कीरत और जयसिंह एवं गर्ल्स डबल्स में समृद्धि एवं रीहू की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गाजियाबाद जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता खेली जा रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर 15 आयु वर्ग के नॉकआउट आधार पर मैच खेले गए।

गाजियाबाद 9वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 15 आयु वर्ग में मिक्स डबल्स में कीरत एवं जयसिंह की जोड़ी में जहां गोल्ड मेडल जीता वहीं जशुआ आनंद व समृद्ध की जोड़ी ने रजत पदक अपने नाम किया। विशाल एवं वैष्णवी की जोड़ी को कांस्य पदक मिला।

अंडर 15 गर्ल्स डबल्स में समृद्धि एवं रीहू की जोड़ी ने गोल्ड मेडल, कीरत एवं कीरत की जोड़ी ने सिल्वर मेडल तथा दीप्ति एवं आनंदी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

गर्ल्स सिंगल्स में सुहानी सिंह को गोल्ड , अनुष्का त्यागी को रजत एवं जिया चौधरी को कांस्य पदक मिला।

बॉयज सिंगल्स में रजनीश को गोल्ड मेडल, अभिनव चौहान को रजत एवं वंश त्यागी को कांस्य पदक मिला। बॉयज डबल्स में अभिनव एवं जयसिंह की जोड़ी को गोल्ड मेडल, देव और रजनीश की जोड़ी को रजत एवं अरनव एवं अनुग्रह की जोड़ी ने कांस्य पदक जीते।

——————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer