ग़ाज़ियाबाद। ज्योतिष की दुनिया पर अगर विश्वास किया जाए तो हर इंसान का उसके जीवन में एक विशेष नंबर का महत्व होता है। वह इंसान कोई भी शुभ कार्य अपने उसे विशेष अंक को लेकर ही करने की कोशिश करता है। ऐसा ही 9 विशेष अंक हमारे सबके लाडले अहाना चौधरी (लड्डू ) लड्डू का है। अहाना के पीरिजनों उसके विशेष अंक जोड़ 9/9/9 के शुभ योग और बाबा बजरंगबली के आशीर्वाद के साथ लाडली अहाना (लड्डू) चौधरी का जन्मदिन मनाया।
अहाना चौधरी के जन्मदिन पर उसके दादू भाजपा नेता प्रदीप चौधरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अहाना के भाई रेयांश और छोटी बहन आरना और अनेक छोटे छोटे बच्चों के मध्य केक कटवाया और अहाना को अपना शुभाशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर दादू–दादी प्रदीप चौधरी–बीना, सुरेंद्र–ऊषा, एडवोकेट सुनील–गीता, अजय–सीमा, कैप्टन नरेंद्र –पुष्पा, पापा–मम्मी इशांक चौधरी–कल्पना, ताऊ–ताई देशांक चौधरी–सोनिया, चाचू आयुष चौधरी, ऋतिक, फूफा–बुआ सुमित–डॉक्टर आंचल, अक्षत–नेहा, चंदन–श्रुति, शेखर–साक्षी, मोहित–खुशबू, अनुष्का, नाना–नानी राजकुमार सरिता, मामा–मामी अंकुश–शिवानी सहित परिवारजनों रिश्तेदारों ने लाडली को आशीर्वाद दिया।
साथ ही आरू, अंश, ऋद्धा, अहान, काशवी, चीकू, आरिश, लड्डू, परी, कनक, पीहू, विराट, युवराज, मीठी, नन्ही, अनिकेत, आदविक, अनुष्का आदि ने अपनी साथी को शुभकामनाएँ दीं।