आपने कई फिल्मों में टाइम ट्रेवल के बारे में देखा होगा. कई लोगों ने भी समय-समय पर टाइम ट्रेवल से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किये हैं. टाइम ट्रेवल यानी समय की यात्रा. कुछ लोग भविष्य में यात्रा करते हैं तो कुछ भूतकाल में चले जाते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों की बातें काल्पनिक कहानियां बनकर ही रह जाती हैं. हालांकि, कई बार गलती से ये टाइम ट्रैवलर कुछ सबूत छोड़ देते हैं. इसके बाद लोगों को यकीन करना ही पड़ता है कि टाइम ट्रेवल का कांसेप्ट सच में होता है.
हाल ही में 1962 में हुए एक फुटबॉल मैच की तस्वीर वायरल हुई. इसमें विजेता टीम हाथ में ट्रॉफी पकड़े नजर आई. लेकिन जब इस तस्वीर को गौर से देखा गया तो ये किसी और ही वजह से वायरल हो गई. दरअसल इस तस्वीर में टाइम ट्रैवलर भी कैद हो गया था. जी हां, इस मैच की तस्वीर खींचने एक शख्स भूतकाल में गया था. वहां जाकर उसने इस मैच की तस्वीर खींची. लेकिन खुद किसी और द्वारा क्लिक किये गए फोटोग्राफ में कैद हो गया. इसका सबूत वायरल हुआ लेकिन आज हम इस सबूत का सच आपको बताने जा रहे हैं.
क्या है तस्वीर में?
ये तस्वीर 1962 की है. ब्राज़ील ने चेकोस्लोवाकिया के खिलाफ फुटबॉल वर्ल्डकप जीता था. इसके सेलिब्रेशन के दौरान सारे टीम मेंबर्स कप को हाथ में पकड़कर तस्वीर खींचवा रहे थे. लेकिन तस्वीर खींचने वालों में से एक के हाथ में फ्लिप फोन देखा गया. जी हां, ये फोटोग्राफर फ्लिप फोन से मैच की तस्वीर खींच रहा था. लेकिन ये शॉकिंग था क्यूंकि उस समय फ्लिप फोन का अविष्कार ही नहीं हुआ था. 27 साल बाद 1989 में इस फोन को मार्केट में उतारा गया था.

क्लोज अप में खुली पोल
ये रहा सच
पहली नजर में जब इस डिवाइज को देखा जाए तो वाकई ये किसी फ्लिप फोन जैसा नजर आ रहा है. लेकिन ज़ूम करने पर इसकी सच्चाई पता चल जाएगी. ये कोई फ्लिप फोन नहीं है. दरअसल, ते एक बॉक्स कैमरा है जिसे हाथ से पकड़ा जाता है. उस दौर में स्टिल फोटोग्राफी में इसे इस्तेमाल किया जाता था. यही बॉक्स दूर से फ्लिप कैमरा जैसा नजर आया. इस तस्वीर को कई बार लोगों ने समय यात्रा को जस्टिफाई करने के लिए शेयर किया. लेकिन अब इसका सच सबको पता चल गया है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 12:32 IST