बुलंदशहर भाजपा विधायक ने लगाया गाजियाबाद असलहा बाबू पर रिश्वत लेने का आरोप

काम: शख्स लाइसेंस का नवीनीकरण – सुविधा शुल्क ₹48000 – बाप रे बाप

गाजियाबाद। बुलंदशहर से सदर भाजपा विधायक प्रदीप कुमार चौधरी का गाजियाबाद जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र जिसमें उन्होंने गाजियाबाद के असलहा बाबू पर शस्त्र लाइसेंस की नवीनीकरण के लिए ₹48000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

जिलाधिकारी गाजियाबाद को भेजे गए पत्र के माध्यम से बुलंदशहर से सदर विधायक प्रदीप कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपना शस्त्र लाइसेंस गाजियाबाद असलहा बाबू के पास नवीनीकरण के लिए भेजा था और उनको यह भी बताया था कि यह शस्त्र लाइसेंस उनका स्वयं का है। किंतु असलहा बाबू में उनकी बात ना सुनते हुए शस्त्र लाइसेंस को नवीनीकरण कराने के लिए ₹48000 की मांग की।

भाजपा विधायक ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि ₹48000 लेने के बाद ही असलहा बाबू ने उनके साथ लाइसेंस का नवीनीकरण कराया। भाजपा विधायक प्रदीप कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से ऐसे भ्रष्ट बाबू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

इस बारे में जब भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि उन्होंने कोई पत्र नहीं लिखा है जबकि पत्र उनके ही अपने लेटर हेड पर है और उनके हस्ताक्षर भी मौजूद है।

इस प्रकरण पर पूर्व भाजपा विधायक एवं मंत्री बालेश्वर त्यागी ने सवाल उठाते हुए कहा कि विधायक जनप्रतिनिधि होता है और जब जनप्रतिनिधि ही रिश्वत दे तो जनता में क्या संदेश जाएगा। पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने यह भी कहा कि जब असलहा बाबू उनसे रिश्वत मांग रहा था तभी उन्होंने यह प्रश्न क्यों नहीं उठाया। उनको यह बात तभी जिलाधिकारी के संज्ञान में लानी चाहिए थी।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]