गाजियाबाद। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट गजियाबाद द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर लोगों को योगा कराया गया। इस योगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल सांसद एवं संरक्षक माया प्रकाश त्यागी रहे।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति गाजियाबाद द्वारा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मदर इंडिया पब्लिक स्कूल नंदग्राम में आयोजित योग दिवस का प्रारंभ सांसद अनिल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन करके किया। इसके बाद माया प्रकाश त्यागी, निरंजन सिंह आर्य, अमरदीप, राजेश यादव, सुनील त्यागी ,राहुल शर्मा, अमित चौधरी ,राकेश त्यागी ,सुषमा त्यागी व अन्य पतंजलि परिवार के पदाधिकारियों के सहयोग से योग की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ युवा साथियों ने अभ्यास प्रोटोकॉल का डेमोंसट्रेशन दिया। जिसमें लगभग 600 योग साधक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात माया प्रकाश त्यागी ने इस योग दिवस के अवसर पर सभी योग शिक्षकों को सम्मानित किया व पतंजलि परिवार गाजियाबाद को सदस्यों को बधाई दी साथ ही साथ इस सफल आयोजन में मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश त्यागी व प्रिंसिपल सुषमा त्यागी ने भी सभी को सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी।
आयोजन के मुख्य संयोजक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी अमरदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद जनपद में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के माध्यम से लगभग 6 स्थानों पर विश्व योग दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। जिसके तहत मोदीनगर सीकरी कला में करतार सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, राजनगर एक्सटेंशन में एस पी त्यागी व वीवीआइपी सदस्यों के माध्यम से कार्यक्रम हुआ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेयर सुनीता दयाल रही। शहीद पथ नवयुग मार्केट गाजियाबाद ने राधेश्याम के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ जिस के मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग रहे ।
इस कार्यक्रम में पार्षद नितिन त्यागी , विरेंद्र त्यागी व विनोद पाल, विजेंदर त्यागी, सुनील त्यागी, ओमवीर सिंह,धीरज पवार, प्रमोद कंसल, प्रमोद भारती, बृजपाल कश्यप, इंद्रपाल कश्यप ,दीपक त्यागी ,राहुल शर्मा ,अमित चौधरी सोशल मीडिया प्रभारी अनिल सत्य, कार्यालय प्रभारी रविंद्र कुमार, तेजवीर त्यागी, उत्तरांचल व जनकल्याण समिति के सदस्यों का भी सहयोग रहा ।
———————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट