गाजियाबाद। सावन मास की शिवरात्रि पर भोलेनाथ का गंगा जल से जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं। इन श्रद्धालु कांवड़ियों को रास्ते में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसीलिए हरिद्वार से लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के रास्ते में हजारों की संख्या में शिविर लगाए जाते हैं।
मंगलवार को मोहन नगर चौराहे पर सिविल डिफेंस के कैंप कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीसीपी रामानंद कुशवाहा ने फीता काटकर किया। कैंप के उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि रामानंद कुशवाहा ने सिविल डिफेंस की टीम की सराहना करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के वार्डन तन मन से कावड़ मेला के दौरान सड़कों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,एडीसी संजय गर्ग/ बनवारी लाल डिविजनल वार्डन /डिप्टी डिविजनल वार्डन ए के जैन, ए के ठाकुर एवं समस्त स्टाफ ऑफिसर आई सी ओ पोस्ट वार्डन ,डिप्टी पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डन एवं फायर फाइटर उपस्थित रहे ।
इस कैंप में विशेष रूप से फर्स्ट एड, रेस्क्यू एवं फायर की टीम एवं इक्यूपमेंट की व्यवस्था की गई है । साथ ही साथ अप्सरा बॉर्डर से हिंडन नदी तक विशेष मोबाइल टीम की तैनाती की गई है जो कांवड़ के ड्रेस में रहेंगे एवं किसी प्रकार का कोई उपद्रवी तत्व अशांति ना फैलाए इसका विशेष ध्यान रखेंगे।मोबाइल टीम का प्रभारी नितिश सिंह घटना नियंत्रण अधिकारी को बनाया गया है ।साथ ही महिलाओं की विशेष टीम भी महिला कांवरियों की सेवा हेतु लगाया गया है ।
—————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट