स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर मरीजों का किया उपचार
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सेवी-विला डे सोसायटी में दूषित पानी पीने से 75 बच्चों समेत 200 लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोयायटी में शिविर लगाकर मरीजों को दवाइयां दी। पांच मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए थे जिन्हे इलाज के बाद डिस्चार्ज छुट्टी दे दी गई।
स्वस्थ्य विभाग की टीम ने पानी के नमूने जांच के लिए भेजा है
सोसायटी में रहने वाले सुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि सीवरेज निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बेसमेंट में कई दिनों से जलभराव बना हुआ है। समस्याओं के निस्तारण के लिए कई बार रेजिडेंट्स जिलाधिकारी, नगर निगम अैार जीडीए में ज्ञापन दे चुके हैं, इसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सत्यजीत कुमार ने बताया कि बरसात के बाद से स्थिति बिगड़ने लगी थी। सोसायटी में करीब 600 परिवार रहते हैं। इनमें से 60 फीसदी घरों में बच्चे और बड़ों में उल्टी-दस्त और बुखार की परेशानी हो रही है।
सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि सोसायटी में लगाए शिविर में 150 लोगों को दवाईयां दी गई हैं। लोगों के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की परेशानी हुई थी। अभी तक कोई मरीज गंभीर नहीं मिला है। वहीं सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि वालंटियर की मदद से सभी घरों में सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ ही चार अलग-अलग स्थानों से पानी के नमूने लिए गए हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि पानी में सीवरेज मिला था या कोई और कारण रहा है।
——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट