मणिपुर घटना के दोषियों को फांसी की सजा हो : बीके शर्मा हनुमान

गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा ने पूरे विश्व में भारत को शर्मसार करने वाली मणिपुर की घटना के दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है।

बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें सार्वजनिक रूप से घुमाने, उनके साथ वहशी व्यवहार करने और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सभ्य समाज को क्षुब्ध और लज्जित करने वाली है। इस घिनौनी घटना ने मणिपुर के साथ देश को भी शर्मिंदा करने का काम किया है। इस घटना की समवेत स्वर में भर्त्सना ही नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं पर भी मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना न घटे। ऐसा तभी हो सकता है, जब ऐसी किसी भी वीभत्स घटना के लिए जिम्मेदार तत्वों को जितनी जल्दी संभव हो सके, कठोरतम सजा का भागीदार बनाया जाए।

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए राक्षसी कृत्य से सुप्रीम कोर्ट भी कुपित है यह घटना ही ऐसी है कि सभी को आवाज उठानी चाहिए बेटियों की अस्मिता का सवाल राजनीति से परे है और इसके खिलाफ पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत है।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment