स्कूली बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कराया

गाजियाबाद। दयाभाव चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से मेरठ रोड स्थित नारायण ई टेक्नो स्कूल के प्रांगण में नेत्र परीक्षण का निःशुल्क कैम्प आयोजित किया गया। इसमें लगभग 400 स्कूली बच्चों तथा स्टाफ के सदस्यों के भी नेत्रों की जांच की गई ।

इस मौके पर संस्था के निदेशक प्रवीन गोयल ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में छोटे छोटे बच्चे भी नेत्र रोगी हो रहे हैं। छोटी उम्र में ही उनके जीवन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शामिल हो गए हैं, जिससे बच्चों में आंखों की समस्या बढ़ रही है। नेत्र परीक्षण के दौरान लगभग 50 ऐसे बच्चे मिले हैं, जिन्हें चश्मे की आवश्यकता है।

इस मौके पर मनोज अग्रवाल, डॉ. ललित, साजिद खान, आमिर खान, स्कूल की प्रधानाचार्या योगिता कपिल, उप प्रधानाचार्य नेहा सिंह के अलावा मनीष कांत, प्रियंका बिश्नोई, कृष्ण पाल सिंह, प्रमोद भाटी ने कैम्प को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

——————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer