हरिद्वार में आयोजित हुआ महिलाओं का सात दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
गाजियाबाद। हरिद्वार में आयोजित सात दिवसीय महिलाओं के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में योगगुरु व प्राकृतिक चिकित्सक अर्चना शर्मा व रेनू तेवतिया के नेतृत्व में योग, नेचरोपैथी और रेकी द्वारा शारीरिक और मानसिक क्लीनिंग की गई।
शिविर में भाग लेने के लिए महिलाओं की 7 सदस्यीय एक टीम 31 जुलाई को गाजियाबाद से हरिद्वार पहुंची । इस टीम में गाजियाबाद के अतिरिक्त दिल्ली एवं देहरादून सभी महिलाएं पहुंची। सात दिवसीय इस शिविर में योगासन, ध्यान ,योग निद्रा, रेकी के साथ कराई गई। प्राकृतिक चिकित्सा में माउथ पुलिंग,चादर लपेट,एनिमा, मिट्टी -पट्टी, फुल बॉडी मसाज, फुटबाथ, हॉट एंड कूल, जल नेती, कुंजल के साथ उपचार में कुछ पंचकर्मा का सहयोग भी लिया गया ।
सभी महिलाओं की दिनचर्या और भोजन का विशेष ध्यान रखा गया। सभी के मनोरंजन के लिए गंगा स्नान, गंगाजी की आरती ,मनसा देवी और चंडी देवी के दर्शन कराए गए।
इस शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों ने वार्ता में अपने अनुभव भी शेयर किए ।अरुणा नायर ने कहा कि मैंने पहली बार अर्चना जी के साथ सात दिन बिताए। जिसमें उन्होंने मुझे जो भी ट्रीटमेंट दिया बहुत फायदे मंद रहा। मुझे सियाटिका की प्रोब्लम है। जिसके कारण मैं बहुत देर तक बैठ नही पाती थी। इन सात दिनों में मुझे बहुत फर्क पड़ा। उन्होंने बताया कि और भी बहुत से ट्रीटमेंट किये गये जो बहुत ही अच्छे थे ।
वार्ता के दौरान अंजू शर्मा ने बताया कि उन्हें भी साइटिका की प्रॉब्लम है और यहां नेचुरोपैथी का ट्रीटमेंट कराने से उन्हें काफी कुछ अच्छा अनुभव मिला है। पहले से आराम है और योग क्लास तो वह काफी समय से रेनू तेवतिया के साथ कर रही हैं। योगा से उन्हें बहुत सारी चीजें पता लगी ।बहुत सारे शरीर के पॉइंट पता लगे ।
शिविर की आयोजक अर्चना शर्मा व रेनू तेवतिया ने बताया यह हमारा शहर से बाहर पहला शिविर आयोजन था। जिससे हमें बहुत सकारात्मक ऊर्जा मिली। उन्होंने कहा है कि हम आगे भी इस तरह के शिविर आयोजन में आपके साथ हमेशा चलेंगे और हमारा सहयोग बराबर रहेगा।
——————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट