पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दीक्षा दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन

गाजियाबाद। कवि नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि श्री 108 अनुकरण सागर जी महाराज के नौवें दीक्षा दिवस के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन किया गया।जिसमें भारी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित हुए तथा कवि सम्मेलन का आनंद लिया।

इस अवसर पर विख्यात कवियों ने शिरकत की जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली से विनोद लाफ़्टर,श्रंगार रस की शिखा दीप्ति,हास्य व व्यंग्यकार दीपाली जैन जिया,गीतकार नितिन दुबे जौनपुर,दिलीप चौरसिया श्रंगार रस,श्रंगार व धार्मिक गीतकार अंजना जैन अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। मंच संचालन वीर व श्रंगार रस कवि अनुभव शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ शिखा दीप्ति ने किया उसके बाद उन्होंने अपने गीतों से समा बॉध दिया

“मेरी आंखों के दंडक वन में तुम वनवास तो काटो
मुझे है राम की सौगंध सीता बनके निकलूंगी “

दीपाली जैन ने अपने हास्य, व्यंग्य और गीतों से खूब वाहवाही लूटी
“नग्न नहीं है, वेश दिगम्बर है ये उनको बतला दो
इस नियमों का पालन करना खेल नहीं है सिखला दो
जैन मुनि की चर्या पर जो उंगली ताना करते हैं
ऐसे ढोंगी बाबाओं को सही रास्ता दिखला दो”

विपिन दुवे के गीतों पर श्रोताओं ने तालियॉं बजाकर अभिवादन किया
“इक उदासी ने मुझको को छला रात भर
तेरी यादों के संग मैं चला रात भर
स्वप्न सारे नयन से प्रवाहित हुए
मैं इन आँखों के जल में जला रात भर”

“स्वच्छता संसार में लानी पड़ेगी
शुद्धता व्यापार में लानी पड़ेगी
श्रेष्ठ होना है हमें यदि इस जगत में श्रेष्ठता व्यवहार में लानी पड़ेगी”

इसके बाद दिल्ली से आए विनोद लाफ्टर ने अपने हास्य और व्यंग्यों से सभी श्रोताओं को हँसाहँसा कर पेट में दर्द कर दिया। सभी ने भरपूर हास्य का आनंद लिया। अंत में मंच संचालन कर रहे कवि अनुभव शुक्ला ने अपने ओजस्वी गीतों से सबको तालियॉं बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर सभी कवियों का पटका माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।मुख्यअतिथि के रूप में पिलखवा के चेयरमैन विभू बंसल उपस्थित थे जिनका समाज ने पटका,माला व स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया। स्वागत करने वालों मैं मुख्य रूप से प्रवक्ता अजय जैन,मंत्री प्रदीप जैन,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन,प्रदीप जैन कोषाध्यक्ष, राकेश जैन,साधना जैन व सुमन जैन आदि थे।

—————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]