7 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व

श्रृंगार दर्शन एवं कृष्ण कथा के साथ विदेशी फूलों से सजेगी झांकियां

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 सितंबर को इस्कॉन मंदिर राजनगर जन्माष्टमी का पर बड़ी भव्यता से मना रहा है। इस दौरान जहाँ राधा मदन मोहन जी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा वहीं विदेशों से आए हुए फूलों के द्वारा झांकियां भी सजाई जाएगी।

इस्कॉन मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष में इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी का पर्व बड़ी भव्यता से मनाएगा। जन्माष्टमी वाले दिन प्रातः ठाकुर जी का पहला श्रृंगार दर्शन होगा तथा इसके साथ ही कृष्ण कथा का भी आयोजन किया जाएगा। पूरे दिन ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे तथा रात्रि 11:00 बजे भगवान का अति विशेष द्रव्यों से महाभिषेक होगा तत्पश्चात भोग लगाया जाएगा फिर महा आरती की जाएगी।

सुरेश प्रभु ने जानकारी देते हुए बताया कि वृंदावन से आए हुए भक्तों के द्वारा पूरे दिन हरि नाम कीर्तन चलता रहेगा। मंदिर समिति की तरफ से संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम ने मंदिर के चारों तरफ से सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]