एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल मे हुआ दक्षलक्षण पर्व का आयोजन

गाजियाबाद। कविनगर स्थित एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल में दक्षलक्षण के पर्व का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर तनु जैन (IAS), वात्सल्य जी, ए०के०जैन(असिस्टेंट कमिश्नर ) GST द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री 108 अनुकरण सागर जी महाराज एवं श्री स्वयंभू सागर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधि अनुसार मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता चन्द्रा ने उपस्थित सभा जनों एवं दर्शकों का स्वागत बहुत गर्म जोशी के साथ किया। स्कूल के मंत्री अजय जैन ने कहा कि हमें अपने दिन की शुरुआत जय जिनेंद्र से करनी चाहिए जिससे हमारे बच्चों में यह संस्कार पड़े। साथ ही उन्हें फूल ना तोड़ने व प्रकृति को नुकसान न पहुंचाने ,संयम से रहने एवं पानी की सार्थकता को बताते हुए कहा पानी से खेल कर जीव हिंसा ना करने का संस्कार बच्चों में प्रारंभ से ही डालने चाहिए।

इसके बाद अध्यापिकाओं द्वारा एक बहुत ही खूबसूरत धार्मिक कव्वाली का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें दक्षलक्षण की महिमा को लयबद्धता के साथ खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। कव्वाली का प्रस्तुतीकरण रचना जिंदल, चंद्रा जैन ,नीतू गाबा, पायल जैन, सीमा बसाक ,अलका व मीनाक्षी गुप्ता के द्वारा बखूबी किया गया। विद्यालय की अध्यापिका प्रीति सक्सेना द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बोल थे ‘ओम नमः जिनाय’। इसके बाद विश्व के पटल पर उपलब्धि मिशन चंद्रयान 3 की सफलता को दृष्टि में रखते हुए चंद्रयान की कठिन यात्रा को कक्षा 5 के छात्रों लक्ष्य कुमार एवं कौशल के द्वारा संवाद के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके सेआंखों देखा हाल प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की टीचर गिन्नी कर्दम के द्वारा एक सुंदर ‘घूमर’ नृत्य प्रस्तुत किया गया।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या लता चंद्रा द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि विद्यालय की अध्यापिकाओं एवं समस्त दर्शकगणों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर जैन समाज के लोगों ने दिल खोलकर दान दिया एवं १००८ मुनसुव्रत नाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर लाडू चढा़कर धर्म लाभ लिया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन,मंत्री अजय जैन,सुशील जैन कोषाध्यक्ष सह मंत्री सुनील जैन,परम संरक्षक अनिल जैन,संरक्षक आलोक जैन,मन्दिर के मंत्री प्रदीप जैन,कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन,धर्मेंद्र जैन,प्रिन्सीपल लता चन्द्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer