के.डी.बी पब्लिक स्कूल मे आयोजित हुआ खादी दिवस समारोह

गाजियाबाद। कविनगर स्थित केडीबी पब्लिक स्कूल में खादी दिवस समारोह के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल में उपस्थित बच्चों को खादी दिवस का महत्व समझाते हुए बताया गया कि ग्रामीण भारत में आत्मनिर्भरता और आजीविका को मजबूत करने के साधन के रूप में खादी को प्रोत्साहित करने के लिए खादी दिवस मनाया जाता है।

बच्चों को बताया गया कि महात्मा गांधी न केवल राष्ट्रपिता हैं, बल्कि आधुनिक ‘खादी’ के जनक भी हैं। गांधी जी ने चरखे पर खादी बुनकर और पॉलिएस्टर का बहिष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करके स्वदेशी आंदोलन को सफलतापूर्वक चलाया। गांधी जी भी सदैव महिलाओं के आत्मसशक्तीकरण को बढ़ावा देते थे।

केडीबी पब्लिक स्कूल की प्री-प्राइमरी विंग ने 29 सितंबर 2023 को स्कूल परिसर में खादी दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के पूरे स्टाफ और छात्रों को खादी पोशाक पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभा के बाद विद्यार्थियों ने साबरमती गीत गाया। ब्रेकआउट क्षेत्र में प्रकृति तालिका प्रदर्शित की गई जहां बच्चों ने फाइबर से कपड़े बनाने की प्रक्रिया सीखी। क्लास टीचर ने खादी के महत्व पर चर्चा की और क्लास में वीडियो दिखाकर गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में जानकारी दी।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]