श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय ने श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिवस मनाया

गाजियाबाद। ठाकुरद्वारा विद्यालय में भारतीय गणित की महान परंपरा के वाहक श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन बड़े हर्ष और क्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं ने गणित क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक के साथ-साथ मनोरंजक बनाने के लिए छात्राओं ने नृत्य को प्रस्तुत किया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा इस नृत्य में गणित के महत्व को बहुत सुंदर ढंग से दिखाया गया। विषय समभाव को दिखाती एक सुंदर नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर छात्राओं ने समझ लिया कि गणित हमारे सभी विषयों में समाया हुआ है।

कार्यक्रम के अंत में गणित विभागाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि गणित से भयभीत होने की आवश्यकता नही है बस हमें निरंतर अभ्यास करने आवश्यकता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गणित तो प्रकृति के कण कण में समाया है, हमें इसे मित्र मानकर इसका सहयोग लेते रहना चाहिए तथा इस तरह के आयोजन होने चाहिए जिससे छात्राओं का बौद्धिक विकास होता रहे ।

विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सभी छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer