महापौर द्वारा सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया जाना सराहनीय : सचिन सोनी

महापौर ने स्वयं अतिक्रमण हटवाने की अगुवाई तो धार्मिक स्थलो को न छेड़े जाने की दी हिदायत

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण हटाए जाने का समर्थन करते हुए उजागर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने कहा कि नगर निगम अपनी भूमि को कब्ज़ा मुक्त करा रही है महापौर सुनीता दयाल जहां कैला भट्टा में अतिक्रमण हटवाते समय धार्मिक स्थल (मस्ज़िद) को न छेड़े जाने के निर्देश जारी किए वही प्रताप विहार में मंदिर तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाने के साथ-साथ जनसहयोग से मंदिर निर्माण की बात कही।

इसके बाद भी अवैध कब्जाधारी तरह-तरह की अफवाहें शहर में उड़ाते है जिसका सबसे बड़ा कारण असामाजिक तत्वों का सक्रिय ओर सामाजिक लोगों का निष्क्रिय रहना है।असामाजिक तत्व अक्सर सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने के लिए उस पर धार्मिक स्थल (मंदिर,मस्ज़िद) का निर्माण करके जमीन का व्यवसायिक उपयोग करते है।
नगरवासी होने के कारण हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी नगर निगम की कब्जाई जमीन की शिकायत महापौर,नगर आयुक्त व निगम पोर्टल पर करके उसे कब्ज़ा मुक्त कराए जिससे कि सरकारी भूमि को सदुपयोग में लाया जा सके।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]