गाजियाबाद। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभावी डॉक्टर बीपी त्यागी ने सरकारी अस्पताल द्वारा मरीजों को कान के ऑपरेशन के लिए दिल्ली भेजे जाने की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे गाजियाबाद की छवि मेडिकल क्षेत्र में धूमिल होती है और वह इसे होने नहीं देंगे।
डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा है की सीटी स्कैन की सुविधा होते हुए भी मरीज को दिल्ली भेजना सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल उठाती है। डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा है कि उनके हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल में 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कान से संबंधित सभी प्रकार के 111 ऑपरेशन फ्री किए जाएंगे।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट