ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली में समारोह

गाजियाबाद। गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में अपना होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के इस होली मिलन समारोह में ब्रज क्षेत्र से कलाकारों में राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर सदस्यों से खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर संगठन ने अपने सभी सदस्यों का फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत भी किया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग के अधिकारियों का स्वागत संगठन के अध्यक्ष सौदान गुर्जर और सुरेंद्र नागर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मनोज सिंह, राम सकल सिंह, संजय सिंह, कमलजीत सिंह, बुद्ध नारायण मिश्रा, परवीन नागर, हरवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह,संजय पाल, समर चौधरी, श्याम नाथ वर्मा, सतपाल चौधरी, गोविंद तिवारी, देवेंद्र नागर ,मनीष जैन ,हसमत खान, अमरजीत सिंह, सुनील झा,प्रमोद तोमर, सुधीर नागर, अनिल चौधरी,चेतन जानी, विनोद अग्रवाल सभी लोग उपस्थित रहे।


वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer