ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय ने जीता बास्केटबॉल कप

गाजियाबाद। डीपीएस स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय ने डीपीएसजी बास्केटबॉल कप जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। इस खेल प्रतियोगिता में गाजियाबाद, वसुंधरा ,वैशाली, नोएडा के स्कूलों  सहित विभिन्न स्कूलों में भाग लिया।
 डीपीएसजी स्कूल में स्केटिंग ( अंडर-१२) का आयोजन किया । जिसमे ठाकुर द्वारा की अवनी नागर  ने कांस्य और कनिष्का ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी के साथ डीपीएस इंटरनेशनल डासना में चल रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सभी स्कूलों को मात देते हुए ठाकुरद्वारा ने डी पी एस कप पर कब्जा किया ।
 स्कूल मैनेजर अजय गोयल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आकर्षक पुरस्कार की घोषणा की। इसी के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा  ने बच्चो का मनोबल बढ़ाया।
      ———————
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer